हिमाचल प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है. शिमला सहित राज्य के अन्य ऊंचाई वाली जगहों पर क्रिसमस से पहले बर्फबारी हो रही है. हिमाचल के अधिकांश हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने राज्य में मंगलवार को भी बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया है, साथ ही अगले 24 में बारिश की संभावना भी जताई है. हालांकि, क्रिसमस पर मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक 24 और 25 दिसंबर को हिमाचल में मौसम साफ रहेगा. वहीं 27 दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और बर्फबारी होने की संभावना है. आईएमडी की ओर से हिमाचल प्रदेश में 26 दिसंबर तक शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: शिमला-कुफरी समेत हिमाचल में इन जगहों पर बर्फबारी, खुशी से झूमे पर्यटक, IMD ने जारी किया अलर्ट
हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के वैज्ञानिक शोभित कटयाल ने कहा कि राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. शिमला सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 24 और 25 दिसंबर को केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना है. बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर में शीतलहर को लेकर चार दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन क्षेत्रों में चार दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
शोभित कटयाल ने बताया कि बिलासपुर, मंडी में कोहरे को लेकर येलो जारी किया गया है. 24 और 25 दिसंबर को केवल लाहौल स्पीति में ही बर्फबारी हो सकती है, जबकि प्रदेश में 27 दिसंबर से फिर से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे बर्फबारी होने की आशंका है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन है. इस वजह से गाड़ियों का चल पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ऐसी परिस्थितियों में ट्रैवल करना खतरे से खाली नहीं है.
यह भी पढ़ें: सावधान! हिमाचल से दिल्ली तक इन राज्यों में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप, देश के मौसम पर आया IMD का ये अपडेट
सैलानियों को बर्फ वाले इलाकों में न जाने की हिदायत दी गई है. वहीं, क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों का हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिल स्टेशनों पर पहुंचना जारी है. रविवार को रोहतांग में स्थित अटल टनल से 11,322 वाहन गुजरे. हालांकि, सोमवार को भारी बर्फबारी के कारण रास्ता ब्लॉक हो गया, जिस वजह से अटल टनल में लंबा जाम लग गया. मनाली में सोलाांग नाला से अटल टनल तक 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं.
विंटर कार्निवाल देखने के लिए लोग मनाली और आसपास के हिल स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं. मनाली पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे पहुंच गया है. सोमवार को ताबो में माइनस 10.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ रही है.