
हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. सिरमौर जिले के हरिपुरधार इलाके में शिमला से कुपवी जा रही एक प्राइवेट बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. कई यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में यात्रियों की संख्या को लेकर अलग अलग जानकारी सामने आई है. सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निशचिंत सिंह नेगी के अनुसार बस में 30 से 35 लोग मौजूद थे. हादसे के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
गहरी खाई में गिरी प्राइवेट बस
यह बस शिमला से कुपवी की ओर जा रही थी. जैसे ही बस सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया.
#WATCH | Himachal Pradesh: Eight people died in a bus accident after a private bus enroute from Kupvi to Shimla rolled down the road near Haripurdhar in Sirmaur district. https://t.co/iQ3fz7vn70 pic.twitter.com/CcX6ZzR8ec
— ANI (@ANI) January 9, 2026
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. पुलिस और अन्य राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. घायलों को हरिपुरधार के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

पुलिस और अन्य बचाव टीमें मौके पर मौजूद
सिरमौर के एसपी निशचिंत सिंह नेगी ने बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिली है और वह स्वयं मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस और अन्य बचाव टीमें घायलों को बाहर निकालने और राहत कार्य में जुटी हुई हैं. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.