scorecardresearch
 

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह का विवादित सीडी मामला

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ जारी ऑडियो सीडी से हिमाचल की सियासत गर्म हो गई है.

Advertisement
X
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर
हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर

हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर के खिलाफ जारी ऑडियो सीडी से हिमाचल की सियासत गर्म हो गई है. अपने खिलाफ प्रचारित विवादास्पद सीडी मामले में स्वास्थ्य मंत्री ने इशारों- इशारों में प्रदेश सरकार के मुखिया और पुलिस विभाग में कार्यरत उनके चहेते अफसरों का सीधा हाथ बताया.

कुछ लोगों की है साजिश
सिंह ने कहा कि चालीस साल के उनके राजनीतिक सफर को कुछ लोग साजिश के तहत खत्म करना चाहते हैं. कौल सिंह ने सीडी की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की दौड़ में होने के चलते उन पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मामले की गहनता से जांच कराने की बात कर रहे हैं. विपक्षी दलों ने सरकार से सीडी प्रकरण पर सीबीआई जांच और नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है.

फर्जी है सीडी
दो दिन पहले जारी ऑडियो सीडी सामने आने के बाद कौल सिंह ने पत्रकार वार्ता कर, इस सीडी को फर्जी बताया. अपने ही सरकार पर सीडी को जारी कर, उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सीडी की रिकोर्डिंग का मामला 2012 का है. इसकी जाँच होनी चाहिए और प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस प्रकरण पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री के करीबी ने जारी की सीडी
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के करीबी माने जाने वाले एक अफसर ने ही यह सीडी जारी की है, जिनका नाम एपी सिंह है और वह दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर हैं. उन्होंने कहा कि जब सरकार बनी तो उस समय पूर्व सरकार के समय जो फोन टेप किए गए थे, उसे सरकार के एक अफसर ने अपने पास रखा था. अब उसे जारी कर उनकी छवि खराब की जा रही है. उन्होंने कहा कि किस के इशारे पर ये सब हो रहा है और इस अधिकारी के अलावा और कौन-कौन से लोग इसमें संलिप्त हैं, सभी की जाँच होनी चाहिए.

हर पहलू की होगी जांच
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस मामले के हर पहलू की जांच की जाएगी और मामले से जुड़े लोंगो को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री पर लगे आरोप केवल उनके नहीं हैं, बल्कि यह प्रदेश सरकार की छवि का सवाल है.

Advertisement
Advertisement