scorecardresearch
 

'मनोहर हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं', हत्याकांड को लेकर चंबा में लगे नारे, BJP देगी ₹5 लाख की मदद

Chamba Manohar Lal Murder Case: मनोहर हत्याकांड को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नेता विपक्ष जयराम ठाकुर सलूणी पहुंचे. इस दौरान ठाकुर ने मृतक मनोहर के परिजनों को 5 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की.

Advertisement
X
सलूणी में चल रहे विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे जयराम ठाकुर.
सलूणी में चल रहे विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे जयराम ठाकुर.

Himachal Pradesh: चंबा जिले के सलूणी में हुए मनोहर हत्याकांड को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं. गुस्साई भीड़ ने दो आरोपियों के घर फूंक दिया है. इससे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान बीजेपी नेता ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की. साथ इस जघन्य हत्याकांड की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को देने की मांग की.     

उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घटना के मद्देनजर कानून और व्यवस्था की समीक्षा के लिए सभी ज़िलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की. साथ ही चंबा के हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबंधित जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि मनोहर की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी जिसके बाद तलाश शुरू की गई और 9 जून को नाले में टुकड़ों में शव बरामद किया.  जांच में ये पता चला कि युवक मनोहर (22) का मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते लड़की के परिजनों ने मनोहर को बुलाकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी. और बाद में उसके शव को पास के वन क्षेत्र में फेंक दिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया और किहार थाने का घेराव किया और पथराव भी किया. इसमें राजनीतिक लोग भी शामिल थे. उन्होंने लोगों को उकसाया और घरों को आग लगा दी. इसको देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और हालात कंट्रोल में हैं और बाहरी लोगों के सलूनी क्षेत्र में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. हालात के मद्देनजर सलूणी में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. एहतियात के तौर पर सलूणी इलाके के आसपास के सभी स्कूलों को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- भीड़ ने फूंका आरोपी का घर, BJP बोली- आतंकी हमले से भी जुड़ चुके हत्यारे के तार

बता दें कि चंबा जिले के सलूणी इलाके में भंदाल गांव में हजारों लोगों की भीड़ जमा होने और आरोपी के घर में आग लगाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. भीड़ ने आरोपी के घर को आग लगाने के अलावा पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर भी हमला किया और गुरुवार को थाने पर धावा बोल दिया. घर में रह रहे परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- मुस्लिम लड़की से दोस्ती पर मनोहर के कर दिए आठ टुकड़े, बोरे में डालकर नाले में फेंका

पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नाबालिग लड़की के पिता शरीफ मोहम्मद, चाचा मुसाफिर हुसैन और चाची फरीदा शामिल हैं. लड़की और दो लड़कों सहित तीन नाबालिगों को पकड़ने के अलावा तीन अन्य को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. स्थानीय लोग पूरे परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

(इनपुट:- विशाल आनंद)

 

Advertisement
Advertisement