scorecardresearch
 

खराब मौसम के चलते अमित शाह की हिमाचल में रैलियां रद्द

हिमाचल प्रदेश में चुनावी जंग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की आज हिमाचल प्रदेश में होने वाली रैलियां खराब मौसम के कारण रद्द हो गई हैं. 

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

हिमाचल प्रदेश में चुनावी जंग धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की आज हिमाचल प्रदेश में होने वाली रैलियां खराब मौसम के कारण रद्द हो गई हैं. 

इससे पहले शाह ने पिछले सप्ताह मंडी में रैली को संबोधित किया था. जहां उनके निशाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे थे. मंडी रैली में अमित शाह ने कहा था कि 2014 के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, उन सभी नतीजों को राहुल गांधी याद करें. हर जगह की तरह इस बार हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार बनेगी.

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद हिमाचल प्रदेश भी विकास की राह पर चल पड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि राहुल चाहें तो लिख कर ले लें, हिमाचल में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी की लहर नहीं सुनामी चल रही है, हिमाचल में भाजपा की सरकार बनना निश्चित है.

Advertisement

आपको बता दें कि बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए घोषणापत्र का ऐलान किया है. कांग्रेस ने किसानों को सस्ता लोन, छात्रों को लैपटॉप, नए स्कूल, कॉलेज, 1.5 लाख नौकरियां देने का वादा किया है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement