हरियाणा के नूंह में एक धार्मिक यात्रा निकली. 2023 की हिंसा के दो बरस बाद इस बार पूरी चौकसी के बीच ये यात्रा निकाली गई. शिवभक्ति के पावन सावन में नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर से निकली ये शोभा यात्रा पूरे हर्ष उल्लास के साथ श्रृंगार मंदिर तक जा रही है. इस शोभा यात्रा की सुरक्षा के लिए नूंह में अभूतपूर्व इंतजाम किये गए.