निकिता कॉलेज की टॉपर लड़की थी. वो जिस कॉलेज में पढ़ती थी, उस कॉलेज के छात्र अब न्याय की लड़ाई के लिए धरने पर बैठे हैं. आजतक ने निकिता के कुछ दोस्तों से बात की है, जो उस घटना के चश्मदीद गवाह हैं. बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता की हत्या पर गुस्से का इजहार कर रहे इन छात्रों को अपनी सुरक्षा का भी डर सता रहा है. जो निकिता के साथ हुआ, वो कल उनके साथ भी हो सकता है. वो निकिता को इंसाफ दिलवाना चाहते हैं और खुद को सुरक्षा की गारंटी. देखें वीडियो.
The two accused involved in the brutal murder of 21-year-old college student Nikita Tomar in Haryana’s Faridabad on Monday evening have been arrested by the police. Meanwhile, students of Agarwal College have been showing their angst by sitting on a protest. Watch the video.