हरियाणा के IPS Y पूरन कुमार की आत्महत्या मामले की जांच अभी भी अटकी हुई है. सूत्रों के अनुसार परिजनों ने उस लैपटॉप को पुलिस को देने से इनकार कर दिया है जिसमें फाइल नोट टाइप किया गया था। पूरन कुमार के परिवार ने लैपटॉप देने से इनकार कर दिया है. इसीलिए फिंगर प्रिंट और ई-मेल की जांच के लिए जांच टीम ने लैपटॉप की मांग की थी.