आज हरियाणा के पलवल में सर्वजातीय हिन्दू पंचायत हो रही है. पलवल के पोंडरी में होने वाली हिंदू महापंचायत को पुलिस प्रशासन की तरफ से मंजूरी मिल गई है. पुलिस ने इस महापंचायत को सशर्त परमिशन दी है, किसी तरह की हेट स्पीच नहीं होगी, पंचायत ने कोई हथियार लेकर नहीं आएगा. बृजमंडल यात्रा को दोबारा किए जाने पर फैसला होना है.
Today, an all-caste Hindu panchayat is being held in Palwal, Haryana. Police have given conditional permission to this Mahapanchayat. The police conditions are there will be no hate speech, no one will bring any weapon in the Mahapanchayat.