हरियाणा हिंसा को लेकर सरकार एक्शन में है. हिंसा वाले नूंह में आज फिर बुलडोजर चला. 31 जुलाई को जहां आगजनी हुई थी, गाड़ियां जलाई गई थी. उस इलाके में जिला टाउन प्लानर ने अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया. करीब 40 दुकानों को गिराया गया है. हरियाणा हिंसा को लेकर अब तक कुल 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Government is in action regarding Haryana violence. Today again bulldozers were ran over in violence-hit Nuh. On July 31, where the arson took place, vehicles were burnt. The district town planner demolished illegal shops in that area.