IPS अधिकारी पूरण कुमार की आत्महत्या मामले में बड़ा मोड़ आया है, जब इस केस की जांच कर रहे ASI ने भी खुदकुशी कर ली है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरण कुमार के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था, 'अधिकारियों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और धार्मिक भेदभाव किया.' इस मामले की जांच जारी है, लेकिन अब जांच अधिकारी की मौत ने सवालों की संख्या बढ़ा दी है. परिवार अभी तक पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुआ है.