scorecardresearch
 

कल से दो दिन के हरियाणा दौरे पर सुनीता केजरीवाल, AAP के लिए अंबाला, रोहतक और भिवानी में करेंगी चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनावों के दौरान वह दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आप उम्मीदवारों के लिए सक्रिय प्रचारक थीं. इस महीने की शुरुआत में आप ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. हरियाणा में फिलहाल भाजपा की सरकार है.

Advertisement
X
सुनीता केजरीवाल- फाइल फोटो
सुनीता केजरीवाल- फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कल से दो दिन के लिए हरियाणा दौरे पर रहेंगी. वह 27 और 28 जुलाई को हरियाणा के अंबाला, रोहतक और भिवानी में आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.

हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल फिलहाल आबकारी नीति से जुड़े एक मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

पार्टी ने कहा, 'सुनीता केजरीवाल शनिवार से राज्य का दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगी. वह अंबाला, भिवानी और रोहतक का दौरा करेंगी.' पिछले हफ्ते सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा के पंचकूला में एक कार्यक्रम के दौरान 'केजरीवाल की गारंटी' की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा था. साथ ही अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले बनाकर जेल में डालने का आरोप लगाया था. आम आदमी पार्टी ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त शिक्षा, हरियाणा की हर महिला को 1,000 रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है.

Advertisement

लोकसभा चुनावों के दौरान वह दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आप उम्मीदवारों के लिए सक्रिय प्रचारक थीं. इस महीने की शुरुआत में आप ने हरियाणा विधानसभा चुनावों में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. हरियाणा में फिलहाल भाजपा की सरकार है.

केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने अभी तक सदन में अपना खाता नहीं खोला है. लोकसभा चुनाव में उसके राज्य इकाई प्रमुख सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र सीट पर भाजपा के नवीन जिंदल ने हरा दिया था. यह चुनाव आप ने हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement