हरियाणा के सोनीपत में रविवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की एक कार और दो पहिया वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं.
हादसे के जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर दुर्घटना के फौरन बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
सोनीपत की पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षा गोदारा ने बताया कि यह हादसा शाम करीब 6 बजे गोहाना-पानीपत हाईवे पर हुआ. पुलिस ने बताया कि घायलों को खानपुर स्थित पीजीआई ले जाया गया है.