हरियाणा के गुरुग्राम जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एस्कॉर्ट सर्विस के झांसे में फंसाकर एक युवक के साथ मारपीट कर उसके मोबाइल और पैसों की लूट की गई. इस घटना में दो महिलाओं समेत कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर लूट, मारपीट और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार को गुड़गांव के चक्करपुर इलाके के एक होटल में रात गुजारने आया था. उसने इंटरनेट पर सर्च कर कई एस्कॉर्ट सर्विस नंबर देखे और एक नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया. थोड़ी देर बाद एक कार होटल के बाहर आई और युवक उसमें बैठ गया.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: दर्द से तड़पती प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल पहुंचाने लगे पुलिसकर्मी, कार में ही हो गई डिलीवरी
जैसे ही वह कार में बैठा, उसमें मौजूद चार पुरुषों और दो महिलाओं ने उससे पैसे की मांग की. जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया, तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पासवर्ड पूछकर जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए पैसे निकाल लिए. फिर उसे सड़क किनारे फेंककर आरोपी फरार हो गए.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की
पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. देर रात पुलिस ने छापा मारकर सेक्टर-39 इलाके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुस्कान (उत्तराखंड), ललिता (उत्तर प्रदेश), सौरभ अरोड़ा, प्रदीप मीणा, सोनू चौधरी और जय प्रकाश शर्मा (सभी राजस्थान निवासी) के रूप में हुई है.
वारदात में इस्तेमाल कार और चाकू बरामद
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और एक चाकू भी बरामद किया गया है. प्रदीप मीणा के खिलाफ पहले से ही गुरुग्राम में लूट का एक मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग ने इससे पहले भी किसी को इसी तरीके से लूटा है या नहीं. जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.