scorecardresearch
 

हरियाणा में मिलावटखोरी के खेल का खुलासा, भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली घी

गोहाना सीआईए ने नकली घी से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. सीआईए को सूचना मिली थी तोशाम से कोई नकली अमूल घी की आसपास सप्लाई करता है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रोका तो इसमें नकली घी बरामद हुआ. गाड़ी में नकली घी की पेटियां रखी हुईं थीं.

Advertisement
X
नकली घी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
नकली घी के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अगर आप घी खाते है तो आप सावधान हो जाएं. मिलावटखोर आपके स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलावाड़ कर रहे हैं. हरियाणा में गोहाना सीआईए द्वारा नकली अमूल घी से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया है. सीआईए को सूचना मिली थी कि तोशाम से कोई नकली अमूल घी की इलाके में सप्लाई करता है. इस पर सीआईए ने नकली अमूल घी की सप्लाई करने वालों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पिकअप गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें घी भरा हुआ था. इसमें करीब 750 लीटर नकली घी की पेटियां रखी हुईं थीं. जांच में पाया कि घी नकली है. सीआईए पुलिस ने पिकअप ड्राइवर संदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. 

750 लीटर नकली अमूल घी पकड़ा गया

पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमूल नाम की कंपनी का नकली घी आसपास में सप्लाई किया जाता है. इस संदर्भ में अमूल कंपनी के कर्मचारियों को साथ लेकर नकली घी सप्लाई करने वाली एक गाड़ी को पकड़ा गया.

आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया

पुलिस ने आगे बताया कि गाड़ी में 750 लीटर नकली घी था. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड लिया गया है. वो भिवानी के तोशाम का रहने वाला है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement