हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर सुसाइड कर लिया. सभी लोग बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होकर लौट रहे थे. इस सामूहिक सुसाइड के बारे में चश्मदीद पुनीत राना ने बताया कि कार हमारे घर के पास थी. किसी ने हमें बताया कि बाहर एक गाड़ी खड़ी है. जिसपर टॉवल रखा है. जब हम मौके पर पहुंचे और पूछा तो परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने बताया कि हम बाबा के प्रोग्राम में आये थे. होटल नहीं मिला है इसीलिए गाड़ी में सो रहे हैं.
हालांकि, इस पर हमने उनको बोला कि गाड़ी यहां से हटा लो कहीं और लगाओ. हमने कार के अंदर झांका तो देखा कि सबने एक दूसरे पर उल्टी की हुई थी. ऐसे में प्रवीण मित्तल गाड़ी से बाहर निकले. उन्होंने हमें बताया कि मैंने भी ज़हर खाया है. हम लोग बहुत कर्ज में डूबे हुए हैं. मेरे रिश्तेदार बहुत अमीर हैं, लेकिन मेरी किसी ने मदद नहीं की. इसके बाद मैंने अंदर बैठे बच्चों को भी हिला कर देखा, लेकिन कोई हिल नहीं रहा था.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा से लौट रहे एक ही परिवार के 7 लोगों ने गाड़ी में की आत्महत्या, देहरादून से आए थे पंचकूला
समय पर आती एंबुलेंस तो बच सकती थी जान
इसके कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई थी. कार के अंदर से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. कार में दवा का एक टैबलेट भी पड़ा था. चश्मदीद पुनीत ने यह भी बताया कि पुलिस जल्दी आ गई थी लेकिन एंबुलेंस 40 -45 मिनट बाद आई. अगर समय पर एंबुलेंस आती तो शायद लोगों की जान बच जाती. सिर्फ प्रवीण ही कार से बाहर निकले थे. लेकिन कुछ देर में उनकी भी मौत हो गई.
मां रहती थी बीमार
सामूहिक सुसाइड पर प्रवीण मित्तल की एक पड़ोसी आराधना थापा का भी बयान आया है. थापा के अनुसार यह परिवार काफी साधारण था. उनकी मां बीमार रहती थीं और बच्चे देहरादून के ब्लूमिंग बर्ड स्कूल में पढ़ते थे. ससुर की एक दुकान टपकेश्वर मंदिर के पास थी. यह परिवार लगभग एक साल पहले अपने ससुर के साथ चंडीगढ़ शिफ्ट हो गया था. इससे पहले वे करीब तीन साल कोलागढ़ में रहे, फिर देहरादून के अंकित विहार और टपकेश्वर मंदिर के पास कुछ समय तक रहे. उसके बाद चंडीगढ़ चले गए.
जानिए पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के 7 सदस्यों द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई. बताया गया कि परिवार देहरादून का रहने वाला है. लेकिन परिवार के संबंध में जानकारी करने पर प्रकाश में आया कि मृतक प्रवीण मित्तल पुत्र देशराज का परिवार लगभग 8-9 महीने पूर्व तक कोलागढ़ देहरादून में किराए पर निवास करता था, जिनका मूल रूप से चंडीगढ़ क्षेत्र का होना प्रकाश में आया है. वर्तमान में उक्त परिवार देहरादून में निवास नहीं कर रहा था.
घटनास्थल से जो वाहन मृतक के पास मिला है, वह मालदेवता देहरादून के गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत है. मामले में संपर्क करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनकी मृतक प्रवीण मित्तल से NGO के काम के सिलसिले में मुलाकात हुई थी. मृतक पूर्व में चाइल्ड लाइफ केअर मिशन नाम से NGO चलाता था. इसी दौरान मित्रता के चलते गंभीर नेगी ने उक्त वाहन अपने नाम पर फाइनेंस करवाया था, जिसे वर्तमान में मृतक चलाता था. वर्तमान में मृतक का परिवार सहित चंडीगढ़ में निवास करता था.
(इनपुट- उमंग)