हरियाणा के पंचकूला जिले में एक शॉपिंग मॉल के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल हरियाणा के पंचकूला जिले में एक शॉपिंग मॉल के पास अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार देर शाम पिंजौर इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सोनू नोल्टा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 30 साल है और घायल की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: कार में सात शव और कर्ज की कहानी... पंचकूला सुसाइड मिस्ट्री में पुलिस ने शुरू की बैंक ट्रांजैक्शन की जांच
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मीडिया से बात करते हुए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने नोल्टा पर गोलियां चलाईं, जिसमें उसकी मौत हो गई. नोल्टा पर दंगा फैलाने के मामले दर्ज हैं. डीसीपी ने बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने घटना की जिम्मेदारी ली थी और आगे दावा किया था कि आरोपी एक गिरोह से जुड़े हुए हैं.
प्रारंभिक जांच के दौरान किसी गिरोह की संलिप्तता सामने नहीं आई है. हालांकि, हम सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.