हरियाणा के पलवल में हनीट्रैप के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला वकील, एएसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एक डॉक्टर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे थे.
यह मामला बामनीखेड़ा-दीघोट रोड स्थित नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर सामने आया है. डॉक्टर बिजेंद्र को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को एडवोकेट पूनम राव बताया और उन पर हॉस्पिटल की एक लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाया.
हनीट्रैप में फंसाकर डॉक्टर से मांगे 10 लाख
महिला वकील ने डॉक्टर को पलवल स्थित ओमैक्स सिटी बुलाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर 10 लाख रुपये की मांग की. धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगी और सोशल मीडिया पर बदनाम करेंगी.
बातचीत के बाद 7 लाख में सौदा तय हुआ. डॉक्टर ने सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव को सूचना दी. पुलिस ने डॉक्टर को साइन किए हुए नोट और नंबर देकर एडवोकेट पूनम के घर भेजा. डॉक्टर ने पहले 6 लाख नकद दिए, फिर 60 हजार फोन-पे से और 40 हजार बाद में देने का वादा किया.
महिला वकील, एएसआई समेत चार गिरफ्तार
जैसे ही डॉक्टर बाहर निकले, पुलिस ने दबिश देकर एडवोकेट पूनम राव को गिरफ्तार कर लिया. मौके से एएसआई नेतराम को भी रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जो नोट गिन रहा था. बाद में लड़की और उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार महिला वकील पूनम राव वर्ष 2022 में पिस्टल के साथ फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुकी है.