scorecardresearch
 

क्रिकेट मैच के विवाद में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी, नूंह में कई घायल, 9 गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद खेत में जाने पर दो समूहों के बीच विवाद भड़क गया. पत्थरबाजी में कई लोग घायल हुए. पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया और 66 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में नामजद किया. आरोपी फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में हैं.

Advertisement
X
66 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.(Photo: Representational)
66 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.(Photo: Representational)

हरियाणा के नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो समूहों के बीच पत्थरबाजी हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 66 लोगों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में नामजद किया गया है.

पुलिस के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब गांव के निवासियों द्वारा खेली जा रही क्रिकेट मैच की गेंद पास के एक खेत में चली गई. इससे विवाद बढ़ गया और बस स्टैंड के पास दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके.

यह भी पढ़ें: नूंह में डांस कार्यक्रम में हंगामा, महिला डांसर से बदसलूकी, युवक को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

नूह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना के बाद सादर थाना, फेरोजपुर झिरका में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. एक पक्ष ने 19 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष ने 47 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने बताया कि कुल नौ लोगों को दोनों पक्षों से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोग हैं साजिद, जनरल, नसीम, शाद, वसीम, अंसार, राशिद, तौफीक और खालिद. सभी महू चोर गांव के निवासी हैं.

Advertisement

पूछताछ जारी

कृष्ण कुमार ने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है और मामले की पूरी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर पत्थरबाजी और हिंसा में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने महू चोपड़ा गांव में खौफ और तनाव पैदा कर दिया है. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement