scorecardresearch
 

शराब के नशे में दुपट्टे से गला घोंटकर पत्नी की हत्या, 3 दिन पहले जान से मारने की दी थी धमकी

इमरान को सोमवार की सुबह उसकी भांजी ने बताया कि मुबारिक ने उनकी मां की हत्या कर दी है. जब वह घर पहुंचा तो उसने खैरून का शव बिस्तर पर पड़ा देखा और उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. बच्चों ने इमरान को बताया कि मुबारिक आधी रात को नशे में घर लौटा और उनकी मां से झगड़ा किया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

हरियाणा के फरीदाबाद सेक्टर-56 में 37 साल के एक शख्स ने पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बच्चों और मृतक के भाई के शिकायत पर आरोपी पति और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.  

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले मुबारिक ने करीब 16 साल पहले खैरून (35) से शादी की थी. दोनों से चार बच्चे हैं, जिनकी उम्र 14, 13, 12 और 10 साल है. खैरून का भाई इमरान ने मुबारिक और उसके परिवार के सदस्यों पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है. गाजियाबाद के रहने वाले इमरान ने अपनी शिकायत में कहा कि मुबारिक शराब का आदी था और हर दिन खैरून से झगड़ा करता था.

ये भी पढ़ें- गर्भवती पत्नी और माता-पिता का किया कत्ल, उम्रकैद में पैरोल मिली तो भागा, पुलिस ने गुवाहाटी से पकड़ा

'नशे की हालत में पत्नी से किया झगड़ा'

पुलिस की शिकायत के अनुसार, इमरान को सोमवार की सुबह उसकी भांजी ने बताया कि मुबारिक ने उनकी मां की हत्या कर दी है. जब वह घर पहुंचा तो उसने खैरून का शव बिस्तर पर पड़ा देखा और उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. बच्चों ने इमरान को बताया कि मुबारिक आधी रात को नशे में घर लौटा और उनकी मां से झगड़ा किया.

Advertisement

'तीन दिन पहले जान से मारने की दी थी धमकी'

इसके बाद उसने बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया. बच्चे जब सुबह उठे और शोर मचाया, तो पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और देखा कि उनकी मां मृत पड़ी है. पिता गायब हैं. इमरान ने आरोप लगाया कि मुबारिक करीब तीन दिन पहले उनके गांव आया था और खैरून को जान से मारने की धमकी दी थी. जब उन्होंने मुबारिक के बड़े भाई मुश्ताक, जफर और फारूक से शिकायत की, तो उन्होंने उसे और भड़का दिया. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुबारिक और उसके भाइयों के खिलाफ सोमवार को सेक्टर 58 थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 120B (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. मुबारिक फरार है, लेकिन पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी. पहले अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement