हरियाणा के रोहतक में एक युवक की हत्या कर दी गई. वह लड़की को भगा ले जाने के आरोप में जेल गया था और जमानत पर बाहर आया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, मामला हरियाणा के डोभ गांव का है. यहां के बहु अकबरपुर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर में मनोज नाम के युवक के सिर पर ईंट से कई वार करके हत्या कर दी गई. वो कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. दो साल पहले एक लड़की को भगा ले जाने के आरोप में वह जेल गया था. इसके बाद लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और करा दी थी.
घटनास्थल पर ही युवक की मौत
इसके बाद जमानत पर बाहर आए युवक ने लड़की के भाई से कहा था कि वह उसकी बहन को फिर से भगा ले जाएगा. इसकी जानकारी लड़की के भाई ने घरवालों को दी. फिर गुस्साए परिवारवालों ने युवक को मंदिर में पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान लड़की के भाई ने उसके सिर पर ईंट से कई वार किए. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
भाई समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर
एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा. पुलिस ने लड़की के भाई समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही एसएचओ ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही.
माता-पिता और बहन की पहले ही हो चुकी है मौत
मनोज के चाचा राहुल ने बताया कि भतीजा घर में अकेला रहता था. उसके माता-पिता और बहन की मौत पहले ही हो चुकी थी. उसकी हत्या के बाद परिवार में कोई नहीं बचा है.
(रिपोर्ट- सुरेंद्र सिंह)