scorecardresearch
 

पहले पत्नी-बेटी का घोंटा गला फिर बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदा, रोहतक में दिलदहला देने वाली घटना

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि शख्स ने पहले पत्नी और दिव्यांग बेटी का गला घोंटा और फिर बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

Advertisement
X
मृतक परिवार (File Photo).
मृतक परिवार (File Photo).

हरियाणा के रोहतक में दिलदहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. शख्स ने पहले अपनी बेटी और पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद बेटे को लेकर ट्रेन के कूद कर अपनी भी जान दे दी. शख्य के मानसिक रूप से पीड़ित होने और घरेलू कलह के चलते इस घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया है. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

दरअसल, घटना रोहतक शहर के सालारा मोहल्ला में शनिवार की है. 35 साल का संदीप अपनी पत्नी रीना और दो बच्चे 6 साल की दिव्यांग बेटी और 2 साल के बेटे भावेश के साथ रहता था. संदीप गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसके चलते उनके घर में कलह भी होती था.

पत्नी-बेटी की हत्या की और बेटे सहित किया सुसाइड

शनिवार को उसने पत्नी रीना और दिव्यांग बेटी की घर में ही गला दबाकर हत्या कर दी. दरवाजा बंद किया और इसके बाद 2 साल के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक की तरफ निकल गया. उसने दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूद कर बेटे सहित अपनी जान दे दी.

परिजनों को जीआरपी पुलिस ने दी जानकारी

सूचना मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों की जानकारी लगाई और पहचान होने के बाद संदीप के पिता होशियार सिंह को घटना की सूचना दी. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इस वक्त तक परिवार के लोगों को यह नहीं पता था कि संदीप की पत्नी और बेटी की भी मौत हो चुकी है.

Advertisement

परिजनों को घर में मिली संदीप की पत्नी और बेटी की लाश

परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो देखा कि संदीप के घर की बाहर से कुंडी लगी हुई है. उन लोगों ने कुंडी खोली और अंदिर दाखिल हुए. वहां का मंजर देख कर परिवार के लोगों की रुह कांप गई और चीख निकल गई. संदीप की पत्नी और बेटी की लाश चारपाई पर पड़ी हुई है. उन लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस थाना में दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवाया और परिवार के लोगों से जानकारी ली.

बहन को किया जाता था परेशान: संदीप का साला

संदीप के पिता का कहना है कि संदीप मानसिक रूप से परेशान रहता था. शायद इसी वजह से ही यह घटनाक्रम हुआ है. वहीं, संदीप के साले ने कहा कि उसकी बहन को ससुराल में परेशान तंग किया जाता है, मैं जब भी यहां आता था तो उसके सास-ससुर ताने मारते थे. हमे तो पहले जीजा के एक्सिडेंट की खबर मिली थी. मगर, यहां आ कर पाया की उसने मेरी बहन, भांजी को मारकर खुद छोटे बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद जान दे दी. चारों की मौत हो गई है.

मामले में जारी है कार्रवाई: पुलिस

Advertisement

वहीं, इस मामले पर ओल्ड सब्जी मंडी थाना प्रभारी सतपाल का कहना है कि संदीप की पत्नी और बेटी के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं. इससे साफ नजर आ रहा है कि उनका गला घोंटा गया है. ऐसा लग रहा है कि इनकी हत्या करने के बाद संदीप ने बेटे सहित आत्महत्या कर ली है. परिजनों के बयान लिए गए हैं. चारों शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement