करनाल के जुंडला गेट क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करने वाला संदीप नाम का युवक बीते दिन पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश में बुरी तरह झुलस गया था. गंभीर हालत में उसे पहले कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. संदीप जिस स्थान पर गया था, वह एक लड़की का घर था जिससे उसका प्रेम संबंध था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है.
खुद पर पेट्रोल डालकर की खुदकुशी
वहीं मृतक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि संदीप ने खुद को आग नहीं लगाई बल्कि उसे मारने की धमकी दी जाती थी. आरोप है कि लड़की के घर बुलाकर संदीप को जलाया गया और फिर खुद ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उन्हें इसकी जानकारी बाद में दी गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि मामले की शिकायत मिल चुकी है और गंभीरता से जांच जारी है. शुरुआती जांच में युवक द्वारा खुद को आग लगाए जाने की बात सामने आई है. लेकिन असल कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)