हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने पत्रकार के बेटे विनय शर्मा की हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते विनय की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. चारों आरोपियों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मीडियाकर्मी के बेटे विनय की चाकुओं से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.
फरीदाबाद पुलिस के डीसीपी राजेश कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक यह चारों आरोपी एक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर बल्लभगढ़ पहुंचे थे और फिर बड़े ही निर्मम तरीके से विनय की हत्या कर दी. डीसीपी के मुताबिक जल्दी ही बचे हुए एक अन्य आरोपी को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि आगे की पूछताछ की जा सके.
वहीं पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.
कैसे हुई हत्या?
शुक्रवार दोपहर को विनय शर्मा किसी काम से घर से बाहर निकला था. रास्ते में ही सेक्टर 3 के टैगोर स्कूल के पास कुछ युवकों ने उसे रोका. वह जब तक कुछ समझ पाता, युवकों ने उस पर चाकुओं से वार कर दिया. चाकू के वार से घायल विनय गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया.