scorecardresearch
 

'सॉरी मम्मी-पापा... I Quit, नहीं बन सकती इंजीनियर', लिखकर तीसरी मंजिल से कूद गई लड़की

पानीपत में एक छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन उसको एक निजी अस्पताल ले जाया गया. मगर, सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया. छात्रा ने ये कदम उठाने से पहले अपने घर में एक सुसाइड नोट लिखा था.

Advertisement
X
डिप्रेशन में छात्रा ने किया सुसाइड. (सांकेतिक तस्वीर)
डिप्रेशन में छात्रा ने किया सुसाइड. (सांकेतिक तस्वीर)

हरियाणा के पानीपत में एक छात्रा ने कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, जांच के दौरान पुलिस के हाथ सुसाइड नोट लगा है. इसमें छात्रा ने आत्महत्या करने की वजह बताई है और माता-पिता से सॉरी बोला है.

दोपहर में कॉलेज की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

गौरतलब है कि पानीपत के समालखा में PIET कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दोपहर में कॉलेज की छत से छात्रा जाह्नवी जमीन पर धड़ाम से  आ गिरी. आनन-फानन उसको पानीपत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. मगर, सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया.

मरने से पहले अपने घर में लिखा था सुसाइड नोट

समालखा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि जाह्नवी कम्प्यूटर साइंस की छात्रा थी. पिछले कुछ समय से वो डिप्रेशन में थी. इसी वजह से उसने कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. मामले में जांच चल रही है. छात्रा ने ये खौफनाक कदम उठाने से पहले घर में एक सुसाइड नोट लिखा था.

सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें

इसमें उसने लिखा, "मैं इंजीनियर नहीं बन सकती, मुझसे अब दबाव सहन नहीं हो रहा है. इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं... सॉरी, मम्मी-पापा. I Quit". बेटी द्वारा उठाए गए इस खौफनाक कदम से परिजन सदमे में हैं. छात्रा के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जाह्नवी ने ऐसा कदम उठाया लिया है. परिजनों का कहना है कि जाह्नवी को अपनी बात शेयर करनी चाहिए थी.

Advertisement

(इनपुट- प्रदीप रेढू)

 

Advertisement
Advertisement