scorecardresearch
 

'मैंने बहू को मार दिया है...', हत्या कर ससुर ने पुलिस को किया कॉल, बताई ये वजह

गुरुग्राम में एक शख्स ने अपनी बहू की हत्या कर दी. उसके बाद खुद फोनकर पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ससुर ने हत्या के पीछे जो वजह बताई वह चौंकाने वाली है.

Advertisement
X
ससुर ने की बहू की हत्या
ससुर ने की बहू की हत्या

गुरुग्राम में  ससुर ने अपनी बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 7 इलाके की है. यहां 59 वर्षीय ससुर ने 23 वर्षीय बहू को बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की. फिर गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद खुद ही कंट्रोल रूम में फोन कर हत्या की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने पाया कि 23 वर्षीय महिला का शव बेड पर पड़ा हुआ था. उसके हाथ पैर बांधे थे. मौके पर मौजूद आरोपी ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने खुलासा कि  कैसे उसने इस घटना को अंजाम दिया और इसके पीछे वजह क्या है. 

2017 में हुई थी शादी
मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय अमिता के तौर पर की गई. उसकी शादी 2017 में सेक्टर 7 में रहने वाले मुकुल के साथ हुई थी.महिला के ससुर देविंदर और मृतका के पति मुकुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ससुर ने बताया कि हत्या की इस वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया. जैसे ही अमिता के दोनों बच्चे जिसमें 7 साल की बेटी लुही और 4 साल का बेटा वेदांत सुबह स्कूल गए. बस उसके बाद अमिता के हाथ पैर बांध कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.

Advertisement

बहू का चल रहा था एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर
ससुर ने बताया कि पिटाई के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई. उसका कहना है कि उसकी बहू का एक्स्ट्रा मेरिटिल अफेयर चल रहा था और वो परिवार की इज्जत को तार-तार करने में लगी थी. बस इसी कारण से उसने और उसके बेटे ने मिलकर अमिता की हत्या कर दी.

पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर 12 बजे कंट्रोल रूम में कॉल आया था. आरोपी ने खुद बताया कि उसने अपनी बहू की हत्या कर दी है. पुलिस का कहना है कि मृतका का पति मुकुल मानसिक तौर पर दिव्यांग है और कुछ काम नहीं करता है. हत्यारोपी ससुर रिटायर्ड अधिकारी है. उन्होंने किराये के कमरे बना रखे हैं. बस उन्हीं के पेंशन और किराये की राशि से घर का खर्च चल रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement