राम रहीम मसले पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि जो सिरसा में डेरा का सर्च अभियान चल रहा है. वह कानून के मुताबिक चल रहा है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. साथ ही कोर्ट इसकी निगरानी कर रहा है. कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा पुलिस अपना काम कर रही है. जो अपराध करता है, वह अपराधी होता है. उसको लेकर जो साक्ष्य और चीजों की आवश्यकता होती है, तो ऐसे सर्च अभियान चलाए जाते हैं.
इसी के तहत डेरा की भी तलाशी ली जा रही है. जो भी जरूरी होगा कानून के मुताबिक किया जाएगा. गौरी लंकेश की हत्या पर हंसराज अहीर ने कहा कि वहां की सरकार को दोषियों को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए. हमारी पार्टी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उनको सुरक्षा दी जानी चाहिए थी. गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में वहां की सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह देश सोशल मीडिया पर अपनी राय रखता है, लेकिन जो लोग गौरी लंकेश की हत्या पर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, उनसे सवाल है कि गौरी की हत्या पर आप इतने क्रोधित है, लेकिन केरल में संघ और बीजेपी के लोगों की हत्या हुई, तो आप चुप क्यों थे? जो लोग हमें शिक्षा दे रहे हैं, वो बताएं कि संघ का कोई कार्यकर्ता सीपीएम के द्वारा मारा जाए, तो क्या उनका मानवाधिकार नहीं है?
पश्चिम बंगाल द्वारा पहले मोहन भागवत फिर अमित शाह के प्रोग्राम की अनुमति न दिए जाने पर हंसराज अहीर ने सवाल दागा कि ममता सरकार का यह रवैया गलत है. किसी के विचारों को दबाया नहीं जा सकता. अगर राष्ट्रीय दल बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और देशभक्त विचारधारा के प्रमुख मोहन भागवत को प्रोग्राम करने की अनुमति नहीं है, तो किनको अनुमति दी जाएगी? क्या वहां पर पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजर और जाकिर नाइक जैसे लोगों को रैली करने की बंगाल सरकार अनुमति देगी. क्या ये लोग ही यहां प्रोग्राम कर पाएंगे.
आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरीके का बंगाल सरकार का रवैया ठीक नहीं है. जाकिर नाइक को लेकर एनआईए की ओर से इंटरपोल को लिखे पत्र पर हंसराज अहीर का कहना है कि जाकिर नाइक की संस्था पर पाबंदी लगाई गई है. उसकी फंडिंग को लेकर सवाल उठे थे. एनआईए जांच कर रही है. उसकी गतिविधियों पर सवाल उठे थे और संदेश हुआ था. एनआईए अपना काम कर रही है. जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी.