गुरुग्राम के सेलेस्टे रेस्टोरेंट (Celeste Restaurant) के खाने का सैंपल लेकर फूड डिपार्टमेंट ने जांच के लिए भेज दिया है. दरअसल 32 माइलस्टोन में स्थित इस रेस्टोरेंट में आईएएस अधिकारी अपनी बीवी के साथ खाने गए थे. ऑर्डर के बाद जब खाना उनके टेबल पर पहुंचा तो खाते समय उसमें मरा हुआ कीड़ा पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत होटल के मैनेजमेंट से की. लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं आया.
इसके बाद आईएएस अधिकारी ने इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई विभाग को दी. जिसके बाद आनन- फानन में फूड एंड सप्लाई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्तरां में मौजूद ड्राई फ्रूट्स व हरी चटनी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए.
यह भी पढ़ें: Gurugram: IAS की खाने में मिला मरा कीड़ा! गुरुग्राम के लक्ज़री Restaurant की खुली पोल!
रद्द हो सकता है लाइसेंस
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें खाने में कीड़ा होने से गुस्साई महिला खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े करती सुनाई दे रही है. जानकारों की माने तो चूकी शिकायत आईएएस से जुड़ी है. लिहाज़ा फूड एंड सप्लाई ने सोमवार यानी कल रेस्तरां के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं. लेकिन इस मामले में कैमरे पर बोलने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है.
आपको बता दें ऐसी स्थिति में अगर रेस्तरां के सैम्पल में कोई कमी पाई जाती है तो FSSAI रेस्तरां का लाइसेंस कैंसल कर सकती है. हालांकि जांच अभी शरुआती दौर में है लेकिन साइबर सिटी के रेस्टोरेंट में खाने में कीड़े मिलने की खबर ने लोगों की सेहत को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.