scorecardresearch
 

गुरुग्राम: IAS के खाने में निकला था कीड़ा, अब फूड डिपार्टमेंट ने जांच के लिए भेजा सैंपल, रद्द हो सकता है लाइसेंस

गुरुग्राम के सेलेस्टे रेस्टोरेंट में आईएएस के खाने में कीड़ा मिला था. जिसको लेकर आईएएस ने फूड एंड सप्लाई विभाग से शिकायत की थी. वहीं, अब विभाग ने खाने का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement
X
रेस्टोरेंट के खाने में मिला कीड़ा
रेस्टोरेंट के खाने में मिला कीड़ा

गुरुग्राम के सेलेस्टे रेस्टोरेंट (Celeste Restaurant) के खाने का सैंपल लेकर फूड डिपार्टमेंट ने जांच के लिए भेज दिया है. दरअसल 32 माइलस्टोन में स्थित इस रेस्टोरेंट में आईएएस अधिकारी अपनी बीवी के साथ खाने गए थे. ऑर्डर के बाद जब खाना उनके टेबल पर पहुंचा तो खाते समय उसमें मरा हुआ कीड़ा पड़ा मिला. इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत होटल के मैनेजमेंट से की. लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं आया.

Advertisement

इसके बाद आईएएस अधिकारी ने इसकी शिकायत फूड एंड सप्लाई विभाग को दी. जिसके बाद आनन- फानन में फूड एंड सप्लाई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्तरां में मौजूद ड्राई फ्रूट्स व हरी चटनी के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए. 

यह भी पढ़ें: Gurugram: IAS की खाने में मिला मरा कीड़ा! गुरुग्राम के लक्ज़री Restaurant की खुली पोल!

रद्द हो सकता है लाइसेंस

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें खाने में कीड़ा होने से गुस्साई महिला खाने की क्वालिटी को लेकर सवाल खड़े करती सुनाई दे रही है. जानकारों की माने तो चूकी शिकायत आईएएस से जुड़ी है. लिहाज़ा फूड एंड सप्लाई ने सोमवार यानी कल रेस्तरां के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं. लेकिन इस मामले में कैमरे पर बोलने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है.

Advertisement

आपको बता दें ऐसी स्थिति में अगर रेस्तरां के सैम्पल में कोई कमी पाई जाती है तो FSSAI रेस्तरां का लाइसेंस कैंसल कर सकती है. हालांकि जांच अभी शरुआती दौर में है लेकिन साइबर सिटी के रेस्टोरेंट में खाने में कीड़े मिलने की खबर ने लोगों की सेहत को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement