गुरुग्राम के सोहना इलाके में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पैथोलॉजी लैब कर्मचारी की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुग्राम-सोहना रोड पर उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार पिकअप जीप ने यात्रियों से भरी एक वैन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन पलटकर एक मोटरसाइकिल पर गिर गई, जिससे बाइक सवार इमरान की मौके पर ही मौत हो गई.
इमरान गांधीनगर का निवासी था और एक पैथोलॉजी लैब में काम करता था. हादसे के वक्त वह अपने पैतृक गांव सक्रास में अपनी मां से मिलकर लौट रहा था.
हादसे के बाद पिकअप जीप का ड्राइवर फरार
वैन में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद पिकअप जीप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और वाहन वहीं छोड़ गया. घायलों को तुरंत गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और अज्ञात पिकअप जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सोहना सिटी थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.