scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए छात्रा को किया मजबूर, भेजे 'अश्लील' मैसेज… गुरुग्राम में स्कूल टीचर गिरफ्तार

डीसीपी (महिलाओं के खिलाफ अपराध) वीरेंद्र विज ने बताया कि शिक्षक संजू वर्मा ने लड़की को पहले इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद आरोपी शिक्षक ने ऐप पर उसे "अश्लील" मैसेज भेजने शुरू कर दिए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मत तस्वीर.
प्रतीकात्मत तस्वीर.

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरु-शिष्य की परंपरा को दागदार करने वाली खबर सामने आई है. यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की को कथिततौर पर परेशान करने और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एक निजी स्कूल शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी (महिलाओं के खिलाफ अपराध) वीरेंद्र विज ने यह जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि शिक्षक संजू वर्मा ने लड़की को पहले इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद आरोपी शिक्षक ने ऐप पर उसे "अश्लील" मैसेज भेजने शुरू कर दिए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 

यह भी पढ़ें- रेप केस में ब्लैकमेल कर रही थी एक्स गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने कत्ल कर पुलिस से कहा- उसे मार डाला!

मां के अकाउंट से बेटी ने किया था वर्मा को फॉलो 

लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी मां के अकाउंट के जरिए इंस्टाग्राम पर वर्मा को फॉलो किया था. पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, "इसके तुरंत बाद वर्मा ने मेरी बेटी को मैसेज भेजने शुरू कर दिए. इन मैसेज में वह अश्लील भाषा का इस्तेमाल करता था. जब मेरी बेटी ने मुझे इसके बारे में बताया, तो मैंने पुलिस से संपर्क किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई."

Advertisement

पॉक्सो की धारा 12 के तहत पुलिस ने दर्ज किया केस 

पीड़िता के पिता की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को सेक्टर 51 के महिला पुलिस स्टेशन में आरोपी शिक्षक वर्मा के खिलाफ POCSO अधिनियम की धारा 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और मंगलवार की सुबह आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी (महिलाओं के खिलाफ अपराध) वीरेंद्र विज ने कहा कि आरोपी टीचर वर्मा से पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement