गुरुग्राम पब बार धमाके मामले में 3 और गिरफ्तारियां हुई हैं. एसआईटी ने देसी बम से हमले के मामले में लॉरेंस गैंग से जुड़े तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसआईटी जल्द ही इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने की तैयारी में है.
दरअसल बीते 10 दिसंबर की सुबह लॉरेंस गैंग के गुर्गे सचिन ने गुरुग्राम के एक पब पर देसी बम से हमला कर दिया था. मौके पर तैनात स्वैट कमांडो ने उसे काबू कर लिया था. उसके कब्जे से दो देसी बम और एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की गई थी.
आरोपी सचिन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं
आरोपी सचिन से पुलिसिया पूछताछ के बाद से ही एसआईटी टीम द्वारा रेड की जा रही थी जिसके बाद ही 3 और बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. पुलिसिया जानकारी के मुताबिक धमाके के मुख्य आरोपी मेरठ के रहने वाले आरोपी सचिन तालिहान का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.
आर्मी की तैयारी कर रहा था सचिन
27 वर्षीय सचिन दसवीं पास है. वह दसवीं के बाद से ही आर्मी की तैयारी कर रहा था. अग्निपथ योजना आई तो वह आर्मी की तैयारी छोड़ पिता के साथ खेती बाड़ी करने लगा. वह लॉरेंस ग्रुप के संपर्क में कैसे आया, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी सचिन के खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया है.