दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार को यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चली ड्राइव में कुल 155 लोगों को चालान काटे गए. यहां हैरानी वाली बात ये है कि इन 155 लोगों में से 70 तो पुलिस वाले ही थे. अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम यातायात पुलिस ने करीब चार घंटे तक पुलिस लाइन, पुलिस आयुक्त कार्यालय और स्थानीय अदालत के पास यह अभियान चलाया था. इस दौरान यातायात पुलिस ने 155 चालान जारी किए, जिनमें से नियम तोड़ने वालों में 70 तो पुलिसकर्मी ही थे. इसमें एक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की कार चलाने वाला ड्राइवर भी शामिल था.
एसीपी के ड्राइवर का कटा चालान
एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के ड्राइवर को बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते पाया गया था. ड्राइवर का चालान किया गया और सीट बेल्ट लगाने की भी सलाह दी गई. अधिकारी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर कई पुलिसकर्मियों के चालान किए गए.
'आम नागरिक हो या पुलिस, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई'
डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह सांगवान ने कहा 'पुलिसकर्मी हो या आम नागरिक, नियमों का उल्लंघन करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारे विशेष अभियान के दौरान कुल 155 चालान जारी किए गए और उनमें से 50 प्रतिशत से अधिक पुलिसकर्मी थे. सुरक्षित रहने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी है.'
यूपी में यातायात माह के दूसरे दिन कटा पुलिसवालों का चालान
बता दें कि हाल में यूपी के बांदा में भी पुलिसवालों का ही चालान काट दिया गया. इसे देखकर आस-पास के लोग भी दंग रह गए. यातायात माह की दूसरे दिन चेकिंग के दौरान आम पब्लिक के साथ पुलिसकर्मी भी नियमों को दरकिनार करते दिखे. मामला कयोटरा चौराहा का है. दरअसल, पूरे उत्तर प्रदेश में मंगलवार एक नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है. इसमे मंडल से लेकर जिले के अधिकारियों ने शिरकत की. पुलिस ने बच्चों के साथ मिलकर जागरूकता रैली भी निकाली. मगर, यातायात माह के दूसरे दिन ही नियमों का पालन कराने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस नियम को दरकिनार करती नजर आई. पुलिस वाले बगैर हेलमेट के गाड़ियां चलाते दिखे. ऐसे में उन्हें रोककर ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा.
अब चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना
ट्रैफिक नियमों के बारे में हर किसी को जागरूक रहना चाहिए, हालांकि सुरक्षा के नजरिये से समय-समय पर नियमों में बदलाव भी किए जाते हैं. हाल ही में सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ियों में 6 एयरबैग्स अनिवार्य कर दिए गए हैं, ताकि हादसों में लोगों की जाने बच सके. पिछले दिनों चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है. ये फैसला हादसों में कमी लाने को ध्यान में रखकर लिया गया है.