फरीदाबाद के सेक्टर 31 पुलिस लाइन में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई. हरियाणा पुलिस में कार्यरत एएसआई की 15 वर्षीय बेटी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका एक पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी और नेशनल लेवल की को-को खिलाड़ी भी थी.
मृतका की मां सुनीता ने बताया कि बेटी का एक पेपर री में आ गया था, जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल नेहा अरोड़ा ने उसे दसवीं की जगह नौवीं क्लास दोबारा करने को कहा था. साथ ही उसे खेल गतिविधियों से भी बाहर कर दिया गया था.
10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल और स्टाफ ने बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह तनाव में आ गई. जब परिजन घर पर नहीं थे, उस वक्त उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक छात्रा के पिता नरेश ने बताया कि स्कूल के व्यवहार से उनकी बेटी बहुत परेशान थी. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की है और कहा कि दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मृतक के परिजनों ने लगाया स्कूल प्रिंसिपल पर आरोप
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)