गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे हत्या आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 15 वर्षों से फरार चल रहा था. आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के दमोह निवासी दिनेश अहिरवार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, वर्ष 2009 में गुरुग्राम के मानेसर इलाके में अपने ही दोस्त की हत्या कर शव को आग के हवाले करने के मामले में दिनेश वांछित था.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश अहिरवार और उसके दो साथियों ने 21 मार्च 2009 की रात को दमोह निवासी अपने मित्र भगिरथ के साथ पैसे के विवाद को लेकर जमकर मारपीट की थी. इसके बाद आरोपियों ने भगिरथ पर टर्पेन्टाइन ऑयल डालकर उसे जिंदा जला दिया. गंभीर रूप से झुलसे भगिरथ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम में चाय-समोसे के दुकानदार की गोली मारकर हत्या... गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
हत्या के बाद दिनेश लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और हरियाणा के रेवाड़ी, चंडीगढ़ सहित कई अन्य स्थानों पर मजदूरी करता रहा ताकि पुलिस की पकड़ से बच सके. गुरुग्राम पुलिस की एक विशेष टीम ने सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर दिनेश को मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया. आरोपी पर ₹5 हजार का इनाम भी घोषित था.
बता दें कि इस मामले में पुलिस पहले ही एक अन्य आरोपी सिद्ध लाल को 12 मई को हरियाणा के चरखी दादरी से गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके.