हरियाणा के गुरुग्राम से रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शराबी बाप ने अपने 6 वर्षीय बेटे को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. बच्चे का कसूर बस इतना था कि उसने पिता को पानी देने से इनकार कर दिया था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, घटना सेक्टर-10 थाना क्षेत्र की है. आरोपी की पहचान सुमन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला है और गुरुग्राम में मजदूरी करता था. 6 मई को वह काम की तलाश में गया था. मगर, जब उसे काम नहीं मिला तो वह घर लौट आया और शराब पीने लगा. शराब के नशे में धुत सुमन ने अपने बेटे सत्यम से पानी मांगा.
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: अवैध हथियार के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार, फ्लाईओवर से कूदने पर टूटा पैर
लेकिन सत्यम (बेटा) के मना करने पर उसने उसे जोरदार थप्पड़ मारा. बच्चे ने जब मां से शिकायत की धमकी दी, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसके सिर को दीवार से कई बार पटका. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर हालत में सत्यम को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे PGIMS रोहतक रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
7 मई को मां की शिकायत पर FIR दर्ज
पुलिस को अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर जांच शुरू की गई और 7 मई को बच्चे की मां की शिकायत पर FIR दर्ज की गई. जांच में सामने आया कि आरोपी पिता ने ही इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने सुमन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.