हरियाणा के रोहतक जिले के इस्माईला गांव में सुबह करीब 4 बजे एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. युवक की छाती में गोली मारकर हत्यारे बड़े आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. डीएसपी राकेश मलिक व एफएसएल की टीम ने मौके का भी मुआयना किया है. पुलिस का दवा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मृतक की पहचना 26 साल के आशीष के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि सुबह किसी ने दरवाजा खटखटाया और आवाज लगाई कि आशीष है. जैसे ही उसने दरवाजा खोला आरोपियों ने उसे गोली मार दी. तुरंत ही उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. आशीष ने गांव में RMP डॉक्टर के तौर पर काम करता था.
घर में घुसकर युवक को मारी गोली
इस मामले पर डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कितने बदमाशों ने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू
परिवार के लोगों ने कुछ युवकों पर शक जताया है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस रिकार्ड के मुताबिक मृतक आशीष ने सांपला थाने में गली के विवाद को लेकर 18 नवंबर 2023 को पड़ोसियों के खिलाफ झगड़े की शिकायत दी थी. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.