Gujarat के Vadnagar में Prime Minister Narendra Modi बचपन में जहां चाय बेचा करते थे उसकी सूरत बदल गई है. अब यहां पूरा Heritage Railway Station बन गया है और उनके पिता की चाय की दुकान ऐसे ही रखी गई है, वहीं Gandhi nagar में भी एक भव्य 5 star hotel बना है. वडनगर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है. जिसका इतिहास 2500 साल पुराना माना जाता है. 7वीं शताब्दी में भारत आए चीनी यात्री ह्वेन त्सांग के यात्रा विवरण में भी वडनगर का उल्लेख मिलता है. वडनगर में बौद्ध धर्म का भी प्रभाव था और यहां जैन गुफाएं और सोलंकी शासकों के बनवाए स्मारक भी हैं. लेकिन आज वडनगर की पहचान प्रधानमंत्री मोदी के नाम से है. जिसके रेलवे स्टेशन की 'Modi tea stall' इस शहर की पहचान बन गई है. देखें