गुजरात के सूरत शहर में पिछले तीन दिन जलभराव की चपेट में कई टेक्सटाइल मार्केट भी आ गए थे. इन मार्केट्स के ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद कई दुकानों में जलभराव हो गया था, जिसके चलते दुकानों में मौजूद करोड़ों रुपए की साड़ियां डूब गई थी. अब साड़ियां उनकी असली कीमत पर नहीं बिक रही हैं इसलिए वह हवा में सुखाकर किलो के भाव से बेचने के लिए मजबूर हैं.