अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें राज्य के कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए. यात्रा का ध्येय भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम का अभिनंदन करना और 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत पहलगाम हमले के प्रतिउत्तर में पाकिस्तानी आतंकवादियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का समर्थन करना था.