ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव के सानिध्य में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व की शुरुआत आज हुई है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर के धोलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर 72 घंटे तक अखंड धुन कीर्तन का आरंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी 10 जनवरी शाम को सोमनाथ पहुंचेंगे और 11 जनवरी को सुबह भगवान सोमनाथ की पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी भव्य रोड शो का नेतृत्व करेंगे और जनसभा में संबोधित करेंगे.