राजकोट के गेमिंग जोन में 25 मई को हुए भयानक अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस दुर्घटना के बाद नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के दो इंजीनियर और दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड कर दिए गए हैं. एक सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि रेनोवेशन के दौरान हो रही वेल्डिंग से निकली चिंगारी ने आग लगा दी थी.