शंख की दिव्य आवाज़ और आस्था का अनोखा संगम सोमनाथ की धरती पर पूरी भव्यता से मनाया जा रहा है. यह स्वाभिमान पर्व सोमनाथ मंदिर के ऐतिहासिक ध्वंस और पुनर्निर्माण की अद्भुत कहानी को दर्शाता है जो हजारों साल पुरानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पावन अवसर पर सोमनाथ पहुंचकर इस पर्व का भाग बन रहे हैं. पीएम मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा और ओंकार मंत्र का दिव्य जाप हुआ.