सूरत में एक कपड़ा व्यवसायी आलोक अग्रवाल की हत्या हुई है. लिंबात इलाके में हुई इस वारदात में आरोपियों ने आलोक अग्रवाल पर चाकू से कई वार किए. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में साफ दिख रहा कि तीन आरोपी पीड़ित पर लगातार हमला कर रहे हैं. तीनों हमलावरों ने मिलकर आलोक अग्रवाल पर लगभग 50 बार चाकू से वार किया. उन्हें तब तक चाकू मारा गया जब तक उनकी जान नहीं चली गई.