गुजरात की राजनीति में एक बड़े फेरबदल के तहत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं. यह फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया है, जिसकी कमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा संभाल रहे हैं. आज सुबह 11:30 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें लगभग 25 सदस्य हो सकते हैं.