गुजरात के अमरेली के लिलाय में अचानक हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई. एक युवक हाथों में गैस का सिलेंडर लेकर सड़क क्रोस कर रहा था लेकिन इसी बीच पानी का बहाव इतना तेज था कि ये युवक बह गया. अमरेली में बीच शहर से पानी गुजर रहा है.