scorecardresearch
 
Advertisement

Sardar Sarovar Dam लबालब भरा, खोला गया तो ऐसा था नजारा

Sardar Sarovar Dam लबालब भरा, खोला गया तो ऐसा था नजारा

गुजरात और मध्य प्रदेश में हुई लगातार बारिश के बाद नर्मदा नदी पर बना सरदार सरोवर डैम पूरी तरह भर गया है. बांध का जलस्तर 138.69 मीटर के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. डैम के गेट खोले जाने का वीडियो सामने आया है. डैम के गेट खुलते ही पानी की विशाल धारा बहती हुई दिखाई दे रही है. बता दें कि आज पीएम मोदी का जन्मदिन है और ये सरदार सरवोर डैम और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पीएम के दिल के काफी करीब है. यही वजह है कि आज के दिन इस डैम के पांच गेट खोलकर पीएम को तोहफे की तरह देखा जा रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

After continuous rains in Gujarat and Madhya Pradesh, the Sardar Sarovar Dam on the Narmada River has been completely filled. The water level of the dam has reached its highest level of 138.69 meters. The video of the opening of the gates has been came out. A huge stream of water is seen flowing as five gate of the dam opens.

Advertisement
Advertisement