scorecardresearch
 

अहमदाबाद में नगर निगम के ट्रक ने फुटपाथ पर दंपति को रौंदा, महिला की मौत

गुजरात के अहमदाबाद शहर में फुटपाथ पर नगर निगम के एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई जबकि पति घायल हो गया है. यह घटना वासना इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई, दंपति फुटपाथ पर ही रहते थे.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

गुजरात के अहमदाबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. फुटपाथ पर सड़क साफ करने वाली मशीन से लैस स्थानीय नगर निगम के एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद शहर में फुटपाथ पर नगर निगम के एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी जान चली गई जबकि पति घायल हो गया है. यह घटना वासना इलाके में सुबह करीब 5 बजे हुई, दंपति फुटपाथ पर ही रहते थे. अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त महिला खाना बना रही थी.

ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि अहमदाबाद नगर निगम का ट्रक चालक मशीन की मदद से सड़कों की सफाई कर रहा था लेकिन इसी दौरान गाड़ी पर नियत्रंण खो देने की वजह से वाहन दंपति के ऊपर चढ़ गया.

जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान प्रेमिलाबेन (उम्र-39 साल) के तौर पर हुई है जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारी ने बताया कि घायल शख्स को इलाज के लिए सोला सिविल अस्पताल ले जाया गया है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. घटनास्थल पर पुलिस की एक टीम आगे की जांच कर रही है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement