scorecardresearch
 

अहमदाबाद: गिरफ्तारी से बचने को पांचवीं मंजिल पर चढ़ा 'शूटर', पुलिस को दी कूदने की धमकी, फिर सोशल मीडिया पर Live

अहमदाबाद के ओढ़व में वांटेड अपराधी अभिषेक उर्फ शूटर को पकड़ने पहुंची क्राइम ब्रांच टीम को उसने चकमा देने की कोशिश की. शूटर पांचवीं मंजिल की छत पर चढ़कर सोशल मीडिया पर लाइव हो गया और कूदने की धमकी देने लगा. तीन घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस ने उसे समझाकर सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

अहमदाबाद के ओढ़व इलाके में शनिवार को पुलिस और पब्लिक ने एक अनोखा और हाई वोल्टेज ड्रामा देखा. वांटेड अपराधी अभिषेक उर्फ शूटर संजयभसिंह तोमर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए न सिर्फ पुलिस को चुनौती दी, बल्कि पांचवीं मंजिल की छत पर चढ़कर लाइव वीडियो शुरू कर दिया और कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. पूरे घटनाक्रम के दौरान तीन घंटे तक पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग सांसें थामे तमाशा देखते रहे.

दरअसल, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शूटर ओढ़व स्थित शिवम आवास के X विंग के फ्लैट नंबर 505 में मौजूद है. आरोपी शहर के पूर्वी क्षेत्र के कई थानों में गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड था और लंबे समय से फरार चल रहा था. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया. मगर शूटर ने दरवाजा नहीं खोला, बल्कि खिड़की से होकर बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की छत पर चढ़ गया.

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद में दिनदहाड़े युवक की गर्दन पर चाकू रखकर दी धमकी, ब्याज वसूली को लेकर हुआ विवाद, CCTV फुटेज वायरल

पुलिस टीम जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो देखा कि आरोपी रसोई के पास खड़ा था और पुलिस को देखकर छत की तरफ दौड़ पड़ा. वहां से उसने न सिर्फ चिल्लाकर धमकी दी कि वह कूद जाएगा, बल्कि अपने मोबाइल से सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो शुरू कर दिया. देखते ही देखते उसका वीडियो वायरल हो गया और सैकड़ों लोग घटनास्थल के पास जमा हो गए.

Advertisement

देखें वीडियो...

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम को सूचित किया. तीन घंटे तक दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी लगातार आरोपी को समझाते रहे. टीमों ने छत के किनारे सुरक्षा उपाय किए ताकि यदि वह कूदने की कोशिश करे तो जान बचाई जा सके. आखिरकार पुलिस की समझाइश और रणनीति काम आई और आरोपी को सुरक्षित नीचे उतारा गया. पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर थाने ले जाया, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

देखें वीडियो...

क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियान ने बताया कि सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. आरोपी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था. जब टीम दरवाजा तोड़कर फ्लैट में दाखिल हुई तो आरोपी किचन एरिया के पास खड़ा मिला. टीम को देखते ही वह छत के किनारे चला गया और अपने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर वीडियो लाइवस्ट्रीम करने लगा और नीचे कूदने की धमकी देने लगा. क्राइम ब्रांच ने तुरंत फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम को सूचित किया और आवश्यक कार्रवाई की. आखिरकार, उचित बल प्रयोग करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement