scorecardresearch
 

अहमदाबाद में दिनदहाड़े युवक की गर्दन पर चाकू रखकर दी धमकी, ब्याज वसूली को लेकर हुआ विवाद, CCTV फुटेज वायरल

अहमदाबाद के वाडज में खुलेआम ब्याज की वसूली को लेकर एक शख्स को चाकू से जान से मारने की धमकी दी गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार अन्य की तलाश अभी भी जारी है.

Advertisement
X
बदमाशों ने युवक की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया
बदमाशों ने युवक की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाया

अहमदाबाद के वाडज इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स को चाकू दिखाकर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह हमला ब्याज की वसूली को लेकर किया गया. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

घटना वाडज के सोराबजी कंपाउंड की है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स टू-व्हीलर पर बैठा है और दूसरा उसके पास खड़ा होकर उससे बहस कर रहा है. इसी दौरान एक कार मौके पर पहुंचती है और उसमें से पांच बदमाश बाहर निकलते हैं. एक बदमाश के हाथ में चाकू और दूसरे के हाथ में डंडा होता है.

दिनदहाड़े एक शख्स की गर्दन पर रखा चाकू

चाकूधारी बदमाश पास खड़े व्यक्ति के गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देता है. इस दौरान एक तीसरा व्यक्ति बीच-बचाव की कोशिश करता है, लेकिन बदमाश उसे भी गाली गलौज और धमकी देते हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर बी डिवीजन के एसीपी एचएम कनसागरा ने बताया कि पानी का कारोबार करने वाले हरेश गोस्वामी ने कुलदीप के पिता से एक लाख रुपये उधार लिए थे. हरेश ने पूरा ब्याज चुका दिया था, फिर भी ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे. वाडज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो बदमाशों करणसिंह और हरदयालसिंह को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी बलदेव और राहुल समेत चार अन्य की तलाश जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement