गुजरात के वलसाड जिले के वापी चौराहे पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे खड़ी एक BMW कार में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार कुछ समय से में रोड पर खड़ी थी. तभी उसमें से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
BMW जैसी महंगी और अत्याधुनिक तकनीक से लैस कार में आग लगने की घटना ने इसके सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर दिया है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आसपास मौजूद लोगों को भी समय रहते हटा लिया गया जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
BMW कार में लगी आग
फिलहाल आग लगने के पीछे तकनीकी खराबी को प्राथमिक कारण माना जा रहा है. हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच पुलिस और तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा की जा रही है.
फायर ब्रिगेड में बुझाई आग
पुलिस ने कार के मालिक से भी पूछताछ शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके. इस घटना ने स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के बीच चिंता बढ़ा दी है कि आखिर इस तरह की हाई-एंड कारें भी सुरक्षित क्यों नहीं है.
(रिपोर्ट- कौशिक जोशी)